ताजा खबर

जद(यू0) प्रदेश कार्यालय में अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद की मनाई गई जयंती जगदेव प्रसाद ने जीवनपर्यंत शोषितों, वंचितों एवं गरीबों के लिए संघर्ष किया – उमेश सिंह कुशवाहा

अविनाश कुमार/रविवार को जद (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद की जयंती के मौके पर पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, माननीय मंत्री श्री रत्नेश सदा, माननीय विधानपार्षद सह कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ, माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, माननीय विधायक श्री ललित नारायण मंडल, प्रदेश प्रवक्ता डॉ0 निहोरा प्रसाद यादव, प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अंजुम आरा, श्री पवनदेव चंद्रवंशी, श्रीमती श्वेता विश्वास, श्री कमेश्वर कुशवाहा, मो0 जमाल, श्रीमती विनीत स्टेफी, श्री नन्दकिशोर कुशवाहा, श्री मधेश्वर सिंह, श्रीमती कंचन चौधरी, श्री सुरेन्द्र गोप, श्री चंद्रिका सिंह दांगी, श्री राम कुमार राम, श्रीमती कंचन माला चौधरी, श्रीमती चौधरी मायावती, श्री अवधेश कुमार, श्रीमती अनिता मिश्रा, श्री चंदन पटेल, श्री शिवशंकर निषाद, सहित कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इस मौके पर पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जगदेव प्रसाद ने जीवनपर्यंत शोषितों, वंचितों एवं गरीबों के लिए संघर्ष किया और उनके वाजिब अधिकारों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ते रहे। जब भी शोषितों एवं वंचितों के हक़ और हुकूक की बात आएगी तब जगदेव प्रसाद का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने उनके विचारों और समाजवादी मूल्यों को अपने नीतियों में शामिल किया है। जिसका परिणामस्वरूप समाज के अंतिम पायदान में खड़े शोषित और वंचित वर्ग का जीवनस्तर काफी बेहतर हुआ है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!