किशनगंज : पौआखाली नगर पंचायत की मतगणना में सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
सुरक्षा को लेकर मतगणना स्थल के पास सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे, एवं केंद्र के पास पर्याप्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की थी तैनाती
किशनगंज, 11 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुराने कोषागार कार्यालय के समीप रविवार को पौआखाली नगर पंचायत की मतगणना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे। सुरक्षा व्यवस्था थ्री लेयर में थी। सुरक्षा को लेकर मतगणना स्थल के पास सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे। केंद्र के पास पर्याप्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई थी। प्रभारी डीएम स्पर्श गुप्ता व एसपी डा० इनाम उल हक मेगनु सुरक्षा को लेकर व्यवस्था पर नजर बनाए हुए थे। मतगणना स्थल में मतगणना कर्मी के अलावे किसी का भी प्रवेश वर्जित था। मतगणना केंद्र के आस-पास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई थी। निर्वाची पदाधिकारी-सह- जिला परिवहन पदाधिकारी, अभिनय भास्कर के द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियो को लगातार दिशा निर्देश दिए जा रहे थे। केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाया जाना वर्जित था। पुलिस बल के जवान काउंटिंग सेंटर के भीतर एवं बाहर की सुरक्षा की व्यवस्था में तैनात थे। सुरक्षा को लेकर केंद्र के पास बैरिकेटिंग लगवाए गए थे। वही केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर किसी को भी भटकने नहीं दिया जा रहा था। इस दायरे में किसी की भी इंट्री नहीं थी।