ठाकुरगंज : शराब के नशे में धुत पिता पर अपने डेढ़ महीने की बच्ची की हत्या का लगा आरोप
सुखी हांसदा का कहना है कि उसका पति सोम उससे मार पीट करने लगा तब वह डरकर पड़ोसी के यहां जाकर छुप गई। मौके पर मौजूद युवक ने भी बताया कि सोम टूड्डू शराब का सेवन करता है और शराब के नशे में अपनी बच्ची को मार डाला
किशनगंज, 19 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत डुमरिया पंचायत स्थित वार्ड नंबर 09 में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार को मामला प्रकाश में आया कि शराबी पिता ने शराब के नशा में धुत होकर अपने ही डेढ़ माह की बच्ची की हत्या कर घर के अंदर गड्ढे में गाड़ने की कोशिश की। मामले का उजागर करते हुए और अपने पति पर आरोप लगाते हुए सुखी हांसदा ने कहा कि मेरे पति सोम टूड्डू ने मेरे डेढ़ महीने की बच्ची को मार दिया और घर में ही गड्ढा खोदकर दफन करने की कोशिश की। सुखी हांसदा का कहना है कि उसका पति सोम उससे मार पीट करने लगा तब वह डरकर पड़ोसी के यहां जाकर छुप गई। मौके पर मौजूद युवक ने भी बताया कि सोम टूड्डू शराब का सेवन करता है और शराब के नशे में अपनी बच्ची को मार डाला।
सूचना मिलते ही मौके पर पौआखाली पुलिस पहुंची और मृत बच्ची और आरोपी पिता को थाना ले आई। इस संबंध में पौआखाली प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि आपसी विवाद के कारण घटना घटी है पुलिस मामले की जांच कर रही है जांच उपरांत ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।