अपराधकिशनगंजठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : अवैध नर्सिंग होम पर चलेगी जिला प्रसाशन की चाबुक, डीएम के आदेश पर जांच टीम का हुआ गठन

जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के आदेश पर जांच टीम का गठन कर उक्त लाइफ केयर नर्सिंग होम, व फैमिली नर्सिंग होम की जांच कर उचित कार्रवाई करने का दिया निर्देश

किशनगंज, 19 जून (हि.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, ठाकुरगंज शहर में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम पर सख्त कार्रवाई को लेकर सोमवार को राजद नेता मुश्ताक आलम ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। राजद नेता ने जिला प्रशासन से दूरभाष पर बीते दिनों लाईफ केयर नर्सिंग होम में जच्चा-बच्चा की मौत पर दोषी लोगों पर कार्रवाई के साथ साथ स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दलालों का अड्डा और ठाकुरगंज एरिया में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। जनप्रतिनिधियों की मांग पर जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के आदेश पर जांच टीम का गठन कर उक्त लाइफ केयर नर्सिंग होम, व फैमिली नर्सिंग होम की जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। डीएम के द्वारा गठित जांच टीम में उप समाहर्ता रंजीत कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा० देवेन्द्र कुमार, ठाकुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष, सतीश कुमार हिमांश, अंचल अधिकारी ओम प्रकाश भगत को जांच टीम के रूप में शामिल किया गया है।

Related Articles

Back to top button