ठाकुरगंज : एक वारंटी को पौआखाली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक हिरासत में जेल।

breaking News Thakurganj अपराध प्रमुख खबरें राज्य

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत पौआखाली अंतर्गत सिमलबाड़ी गांव निवासी मो बारीक अंसारी पिता-स्व० गुलाम रसूल को पौआखाली थानाध्यक्ष आरीज एहकाम के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष आरीज एहकाम ने सोमवार को बताया कि S.D.J.M किशनगंज के न्यायालय GR No-27/09 के वारंटी मो० बारीक अंसारी, पिता- स्व० गुलाम रसूल सा०-सिमलबाड़ी थाना-पौआखाली को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।