अपराध

किशोर का पेड़ से लटका मिला शव, फैली सनसनी

टिकारी से सुमित कुमार मिश्रा   टिकारी राज इंटर कॉलेज के परिसर में एक 16 वर्षीय किशोर का शव पेड़ से लटके पाए जाने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। शव से ऐसा लग रहा था कि हत्या के बाद उसके शव को परिसर में गिरी एक पेड़ की सुखी डाली से मृतक को उसके ही बेल्ट से लपेट कर लटका दिया गया था। किशोर की पहचान कोंच प्रखंड के कईयां टांड के शत्रुघ्न दास के इकलौते पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई । वह दशम वर्ग का विद्यार्थी था। परिजनों के अनुसार वह शाम को ट्यूशन पढ़कर आया और किताब रखकर निकला तो उसके बाद सुबह अगले दिन उसकी हत्या की ही खबर आई। मृतक का मोबाइल उसके शव से कुछ दूरी पर उसी परिसर में ही मिला है । जो पुलिस के नजरों में महत्वपूर्ण सुराग है उससे हुई बात और उसके लोकेशन से मिल सकता है। हत्या से आक्रोशित लोगों ने शहर में तीन जगह राज इंटर कॉलेज, एस एन सिन्हा कालेज मोड़ और अनुमंडल मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया। भीड़ टायर जलाकर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर रही थी। परिजनों का मानना था कि पुलिस प्रशासन घटना की जांच गहनता से करती नहीं दिख रही थी। हालांकि घटना स्थल पर एसडीओ सुजीत कुमार ,गया से आए एडिशनल एसपी अनवर जावेद अंसारी पहुंचे और पूरे घटना क्रम की जानकारी ली। वहीं कोंच बीडीओ विपुल भारद्वाज ने परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना की राशि बीस हजार का चेक सौंपा। हत्यारों की पहचान और उनके पकड़े जाने के लिए डॉग स्क्वायड भी आया परंतु वहां पर गिरे खून को सूंघकर भी वह आस पास चक्कर लगाकर फिर से वहीं पर आ गया।

पुलिस पदाधिकारियों ने बात चीत में बताया कि प्रथम दृष्ट्या ही यह हत्या का मामला लग रहा है । अनुसंधान जारी है। शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। उनके अनुसार अभी परिजनों ने कोई आवेदन नहीं दिया है। इसलिए एफ आई आर नहीं हो सका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button