ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

लालू जी के इशारे पर हो रही नीतीश जी के खिलाफ बयानबाजी: राजीव रंजन…

नीतीश को हटाने के लिए बेचैन है राजद: राजीव रंजन

खंड-खंड होकर बिखर जाएगा ठगबंधन

त्रिलोकी नाथ प्रसाद -: राजद-जदयू पर चुटकी लेते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने आज कहा कि नीतीश कुमार, लालू यादव और उनके परिवार की चाहे लाख परिक्रमा कर लें लेकिन राजद कभी भी उन्हें अपना सगा नहीं मान सकता है. राजद के नेताओं के बयानों से यह साफ़ है कि वह अभी भी नीतीश जी को अपना दुश्मन नंबर 1 मानते हैं और जल्द से जल्द उनसे छूटकारा पाना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि वास्तव में राजद के कुनबे में तेजस्वी को सीएम बनाने के लिए जबर्दस्त बेचैनी है. नीतीश कुमार कब पलटी मार कर किससे सट जाएंगे, राजद के नेता अभी भी इसी उधेड़बुन में हैं. यही वजह है कि शिवानंद तिवारी के बाद अब जगदानंद सिंह ने नीतीश जी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

श्री रंजन ने कहा कि यह सारा खेल लालू जी के इशारे पर खेला जा रहा है. बिहार का बच्चा बच्चा जानता है कि राजद में लालू परिवार के मर्जी के खिलाफ एक पत्ता तक नहीं हिलता. उनकी मर्जी के बिना राजद का कोई नेता सांस तक नहीं ले सकता. ऐसे में राजद के प्रदेश अध्यक्ष सीएम के खिलाफ ऐसा बोल दें यह हो ही नहीं सकता है. आने वाले समय में जदयू के नेता पार्टी छोड़ कर राजद में मिल जायें तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि राजद-जदयू के बेमेल ठगबंधन की गांठे अभी खुलनी शुरू ही हुई है. दोनों ही दल सिर्फ फायदा लेना चाहते हैं और दोनों को ही सहयोगियों के लिए त्याग करने से कोई मतलब नहीं है. आने वाले समय में दोनों तरफ से बयानबाजी और तेज होने का अंदेशा है और अंत में इनका ठगबंधन खंड-खंड होकर बिखर जाएगा.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!