प्रमुख खबरें

मंडन भारती कृषि महाविद्यालय अगवानपुर, सहरसा के प्रागंण में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।..

निलेन्दु कुमार झा:-आजादी के अमृतकाल में नए भारत के नव-निर्माण में नारी शक्ति, नारी स्वावलंबन और नारी सशक्तिकरण की अहम भूमिका होगी। नारी सशक्तिकरण के बिना किसी तरह का विकास असंभव है। उक्त बातें मंडन भारती कृषि महाविद्यालय अगवानपुर, सहरसा में आयोजित अंतराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह की अध्यक्षता कर रही प्राचार्या डा. अरणिमा कुमारी ने कही डि जब नारी सशक्त होगी, तभी हमारा समाज सशक्त होगा।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कोशी प्रमंडल की आयुक्त श्रीमती निलम चौधरी, विशिष्ट अतिपि, मेयर बेन प्रिया, सम्मानित अतिधि श्री ज्योति कुमार, अतिरिक जिला न्यायाधीश एवं अनुमंडल जिला न्यायाधीश श्री प्रदीप कुमारका तथा अतिपि श्री ज्ञानयेद भी जिला कृषि पदाधिकारी सहरसा तथा विभिन्न संस्थाओं की महिला अधिकारीगण 1 ने ने अपनी-अपनी विचार अभिव्यक्त किया। आयुक्त, महोदया ने कही की महिलाएँ • नहीं केवल कार्यालय में सशस्त्र हो सकती है, अपित अपने घर परिवार में सभक्त हो सकती है। हमें ऐसे समाज का निर्माण करना चाहिए जहां किसी प्रकार का भेदभाव न हो। वर्ष 2024. महिला दिवस का “थीम इंस्पायर इंक्लूजन “अर्थात महिलाओं को समावेशन के महत्व को समझाने और महाष देने + के है। लिए प्रेरित करना है। सभी अतिधियों ने कहा कि महिलाएं समाज निर्माण के साथ-साथ परिवार निर्माण में? भूमिका निभाती है अहम “महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए डेन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा अलग विभाग है, बीते कुछ समय में महिलाओं से स्थिति में काफी सुधार हुमा है, इस समारोह का आयोजन डा० अरशद अनवर, डा० आसुतोभ सिंह, डा० मुकुल कुमार एवं अश्विनी चौधरी द्वारा किया गया तथा मंच इस कार्यक्रम में महाविद्यालय का संचालन डा० स्नेहा द्वारा दिया गया के सभी वैज्ञानिक, कर्मचारीगण एवं धाव-थानामों में बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभाया, विभिन्न प्रकार के गीत, संगीत, हाय तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन ग के साथ प्रस्तुत किया। धान-धानाथों ने बहुत तन्मयता: सभी धा साग में सभी लोग ने यह प्रण किया कि महिलायों की स्थिति समान में बेहतर से बेहतर हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button