डीआरसीसी का लाभ उठाएं जिले के विद्यार्थी – अभय कुमार।।…

नई आशा द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला
गुड्डु कुमार सिंह :-आरा (भोजपुर)। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) धनुपरा में ‘नई आशा‘ द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें महादलित समाज के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को ‘आर्थिक हल युवाओं का बल‘ योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। अध्यक्षता करते हुए डीपीओ सह डीआरसीसी के नोडल पदाधिकारी अभय कुमार ने कहा कि मैट्रिक से ऊपर के छात्र-छात्राओं के निरंतर शिक्षा और क्षमता विस्तार के लिए यह एक महत्वकांक्षी योजना है। इसका लाभ प्राप्त कर विद्यार्थी अपना एवं समाज का भविष्य संवार सकते हैं। उन्होंने इस योजना का लाभ गांव-गांव तक पहुंचाने की अपील की। डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान कृष्ण मुरारी गुप्ता गुप्ता ने कहा कि प्रथम वर्ग में निशुल्क नामांकन के साथ सरकार विद्यार्थियों के लिए पुस्तक, छात्रवृत्ति, पोशाक एवं मध्याह्न भोजन सहित विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति एवं प्रोत्साहन राशि देती है। उन्होंने स्कूल पूर्व शिक्षा के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को भेजने की अपील की। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद भी किया। जिला कल्याण पदाधिकारी रवि प्रकाश ने कहा कि अनुसूचित जाति के बच्चे-बच्चियों के लिए आवासीय विद्यालय में नामांकन के साथ मैट्रिक पास बच्चों के लिए छात्रावास की व्यवस्था सहित अनेक योजनाएं सरकार द्वारा संचालित की जा रही हैं। संरक्षक डाॅ भीम सिंह भवेश ने कहा कि आप अपने टोला में बच्चों को प्रोत्साहित करें और डीआरसीसी का पूरा लाभ लें। सरकार की मंशा है कि किसी भी विद्यार्थी का की पढ़ाई बाधित नहीं हो। प्रबंधक रवि शंकर प्रसाद एवं सहायक प्रबंधक कुमार ज्ञानरंजन ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा प्रोग्राम के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। कार्यशाला में शिव शंकर दास, एलईओ अंकित राज, विशाल तिवारी, रितेश ठाकुर, अमीर कुमार, शनि कुमार, विकास कुमार, शत्रुघ्न कुमार, ओम प्रकाश, भानु कुमार, सहित काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन राकेश सिंह ने किया। इस दरम्यान कुछ छात्रों द्वारा केवाईपी निबंधन के साथ आधार कार्ड भी सुधरवाए गए।