ठाकुरगंज : जीरनगाछ पंचायत में भ्रष्टाचार का मजा लूट रहे हैं मुखिया प्रतिनिधि

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत जीरनगाछ पंचायत में ईदगाह के पास बनाई गई फेवर ब्लॉक सड़क तकरीबन दो ही महीने में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार फेवर ब्लॉक सड़क निर्माण का तकरीबन दो माह ही हुआ है और सड़क ध्वस्त होना शुरू हो गया है इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सड़क में किस तरह की अनियमितता बरती गई जिसके कारण सड़क ध्वस्त होना शुरू हो गई है। इस संबंध में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नजरुल इस्लाम ने रोबदार अंदाज में बताया कि सड़क ध्वस्त हो गई तो हम क्या करें, पकड़ कर के बैठे रहेंगे क्या सड़क को, इससे साफ जाहिर हो रहा है कि पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भी भ्रष्टाचार का मजा लूट रहे हैं। सड़क निर्माण के तकरीबन दो माह में यह हाल हो गया है तो आगे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सड़क की स्थिति क्या रहेगी। इस संबंध में संबंधित कनीय अभियंता से भी संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु असफल रहा। यह उच्च स्तरीय जांच का विषय है।