ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

स्व० तपेश्वर बाबू सांसद सहकारिता आंदोलन के शिखर पुरुष एवं महाविद्यालय संस्थान की 31वी पुण्यतिथि सम्पन …

रीता सिंह:- श्रधांजलि स्व० तपेश्वर बाबू की 31वी पूण्य तिथि पर सहकारिता विभूति को सादर नमन। महामहिम पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित सभा का संबोधन इंदु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय, विक्रमगंज (रोहतास) मनाई गई ।माननीय अतिथि सांसदगण, विधायकगण, सम्मानित प्रचार्यगण, शिक्षकगण, प्रतिनिधिगण एवं नगरपरिषद, सदस्य उपस्थित हुए तपेश्वरबाबू सहकारिता आंदोलन के शिखर पुरुष एवं महाविद्यालय संस्थान की 31 वी पूण्य तिथि 27/02/ 2022 (रविवार) को सम्पन हुआ। महाविद्यालय में प्रांगण के उपस्थित आदमकद प्रतिमा पर फूल माला चढ़ा  कर श्रधांजलि मनाई गई।

उक्त समारोह माननीय जन प्रतिनिधि ,पदाधिकारी,एवं गणमान्य स्व, तपेश्वर बाबू की व्यक्तित्व ,कृतिव्य तथा नारी शिक्षा की महत्ता पर विशेष बल दिए ,सभा मे आये हुए ,अतिथियों से सभागार भरा पड़ा था मानो की वह फिर से लौट आये हो और जनता को सम्बोधीत कर रहे हो,उनके जेस्ट पुत्र ,डॉ अजय कुमार सिंह पूर्व MLC विनीत भाव से सभा का सम्बोधन करते नही थकते ,अपने पिता के बताए रास्ते पर चले औऱ उन्होंने 31 वी पूण्य तिथि मनाये ,सभा मे आये अतिथिगण,महामहिम पूर्व राज्यपाल निखिल कु० सिंह ,अरुण कुमार विधायक काराकाट ,मानीय श्री विजय मंडल विधायक दिनारा, श्री संतोष कुमार मिश्रा विधायक श्री मुरारी प्रसाद गौतम विधायक चेनारी राकेशकु० गुप्ता ,विधायक सासाराम नरेंद कुमार पूर्व विधायक श्री मति रिंकी सिंह माननीय श्री जय कुमार बिहार सरकार ,सिदेश्वर नारायण ,सिंह ,डॉ ओम प्रकाश रॉय माननीय डॉ अनवर इमाम ,परीक्षा नियंत्रण पूर्व प्रचार्य डॉ माधुरी सिंह, डॉ अजय सिंह ,डॉ गायत्री सिंह ,पौत्र डॉ आलोक सिंह एवं पत्रकार गण ,विक्रमगंज की जनता इत्यादि लोग शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!