किशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बिहार के उप-मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद के हाथों सेनसेजा का किया गया भव्य उदघाटन..

इस बड़े प्रोजेक्ट में 144 फ्लेट 50, शाॅप, शापिंग माॅल और होटल वगैरह हैं शामिल।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, नगर के ह्रदय स्थल पूरब पाली रोड में बाल मंदिर स्कूल के निकट आज एक बड़े प्रोजेक्ट सेनसेजा का भव्य उदघाटन बिहार के माननीय उप-मुख्यमंत्री श्री तार किशोर प्रसाद के हाथों किया गया। जिसमें किशनगंज जिला एवं आस पास के गणमान्य लोगों ने शिरकत की और इसे किशनगंज जिले की एक बड़ी उपलब्धि बताई। उप-मुख्यमंत्री श्री तार किशोर प्रसाद ने इस प्रोजेक्ट के उदघाटन को किशनगंज जिला के लिये लाभदायक बताया और कहा कि बिहार तेजी से विकास की ओर आगे बढ रहा है और किशनगंज जिला में विकास की काफी संभावनाएं हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता पूर्व एमएलसी एवं माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कालेज सह लाइंस सेवा केन्द्र के डायरेक्टर डाक्टर दिलिप कुमार जयसवाल ने कहा कि किशनगंज बदल रहा है। उन्होंने कहा कि सही मायनों में यहाँ विकास की काफी संभावनाएं हैं। श्री जयसवाल ने कहा कि आने वाले 10 वर्षों में पुरे बिहार में किशनगंज जिला सबसे अच्छा जिला बन जायेगा। एसपीएसआर डेवेलपर कम्पनी के डेवेलपर श्री संजय कुमार लम्बोरिया ने इस प्रोजेक्ट की जानकारी दी और बताया कि साढे सात बीघा जमीन पर तैयार हो रहे इस प्रोजेक्ट में 144 फ्लेट, जी प्लस सिक्स का मल्टीप्लेक्स माॅल, 50 कमरे का होटल एवं बेसमेंट, ग्राउन्ड फ्लोर व स्केंड फ्लोर में 50 शाॅप इत्यादि होंगे। उक्त कंपनी के पार्टनर श्री पवन अग्रवाल ने कहा कि रोजमर्रा की जरूरतों की सारी चीजों के लिए जिन्हें सिलीगुड़ी या बड़े शहरों में जाना पडता था उन्हें अब इसके निर्माण के बाद बाहर जाना नहीं पडेगा उन्होंने कहा कि पांच वर्षों में निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा। यहाँ उपस्थित लोगों में, डाक्टर सुब्रत प्रसाद, डाक्टर मोहन लाल जैन, डाक्टर मनीष कुमार, विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, पूर्व विधायक सिकंदर सिंह, डेवलपर संजय लोमबारिया और पवन अग्रवाल, डॉ भरत प्रसाद, डॉ सचिन प्रसाद, डॉ शालिनी प्रसाद, डॉ निधि प्रसाद, हिमांशी मित्तल, मानव साहा, विमल मित्तल, पंडित किशनजी उपाध्याय, समाजसेवी विपिन बिहारी, वार्ड पार्षद श्म्सुज्ज्मा उर्फ पप्पू, सुबोध माहेश्वरी, डॉ एम एल जैन, डॉ अतुल वैध, हरिराम अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, मनोज दुग्गड़ और मसरूर आलम इत्यादि के नाम शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button