सीएमआर लंबित रखने वाले पैक्सों/व्यापार मंडल के विरूद्ध की जायेगी कठोर कार्रवाई : जिलाधिकारी।
जिलाधिकारी द्वारा की गयी सीएमआर आपूर्ति की समीक्षा।

सभी प्रखंडों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप ससमय सीएमआर आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश।
डी एन शुक्ला:-बेतिया। जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय द्वारा आज समाहरणालय सभाकक्ष में सीएमआर आपूर्ति की समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि सीएमआर लंबित रखने वाले पैक्सों/व्यापार मंडल के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही, कोताही एवं शिथिलता बरतने वालों को कतई बख्शा नहीं जायेगी। मां विन्ध्यवासिनी एग्रो इन्डस्ट्रीज रामनगर के द्वारा 46 लॉट से ज्यादा सीएमआर लंबित रखने तथा काफी धीमी गति से आपूर्ति करने के कारण मिल का भौतिक सत्यापन कर कार्रवाई करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। मे0 जे0एस0 एग्रो इन्डस्ट्रीज, नौतन को प्रत्येक दिन दो लॉट सीएमआर आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि अभी भी जिले के पैक्स/व्यापार मंडलों के पास लगभग 7948 एमटी सीएमआर आपूर्ति लंबित है। बगहा-02 प्रखंड, नौतन, नरकटियागंज, सिकटा और रामनगर के पैक्स/व्यापार मंडलों से ज्यादा मात्रा में सीएमआर आपूर्ति किया जाना है। शेरहवा, वाल्मीकिनगर, पुरैना, महुई, पकड़ी, मंझरिया, पश्चिमी नौतन पैक्स में बहुत अधिक मात्रा में सीएमआर आपूर्ति हेतु लंबित है। इसके साथ ही मिल के स्तर पर सीएमआर आपूर्ति हेतु 35 एसटीआर लंबित है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इन सभी पैक्सों/मिलों का औचक निरीक्षण करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि सीएमआर, एसटीआर लंबित रखने वाले पैक्स व्यापार मंडलों, मिलों को 3 से 4 दिनों में शत-प्रतिशत आपूर्ति कराना सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंडों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सीएमआर आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित गया। साथ ही सख्त हिदायत दी गयी कि लक्ष्य के अनुरूप ससमय सीएमआर आपूर्ति नहीं कराये जाने की स्थिति में उनके विरूद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई की जायेगी।इस अवसर पर अपर समाहर्ता, विभागीय जांच-सह-जिला आपूर्ति पदाधिकारी, कुमार रविन्द्र, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अंशु कुमारी, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, संजय सिन्हा, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार, वरीय उप समाहर्ता, एस प्रतीक सहित जिले के सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सीएमआर आपूर्ति से संबंधित सभी पैक्स/व्यापार मंडल के अध्यक्ष, सभी मिलर आदि उपस्थित थे।