रांची के अभिषेक की भुवनेश्वर में संदेह हास्पद मौत..
ओमप्रकाश/रांची// डोरंडा निवासी हिनू शुक्ला कॉलोनी के रहने वाले इंजीनियरिंग के छात्र अभिषेक रवि की ओड़िशा के भुवनेश्वर में स्तिथ,ITER BOYS HOSTEL NO 7 KHANDAGIRI , BBSR,DISI- KHURDA, ODISHA में मौत हो गई। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि अभिषेक की मौत ITER इंजीनियरिंग कॉलेज में सीढ़ी से गिरने हुई है। लेकिन छात्र के घरवालों ने बताया कि किसी अप्रिय घटना की वजह से उसकी जान चली गई है। उन्होंने आशंका जताई है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो किसी ने उसे ऊंची जगह से धक्का देकर नीचे गिरा कर घटना को अंजाम दिया है। घरवालों का कहना है कि अभिषेक रवि जहां से गिरा है, वहां की सीढ़ी की रॉड टूटी हुई पाई गई है। सीढ़ी से गिरने से हुई मौत को साधारण मामला बताकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश हो रही है। अभिषेक के पिता अनूप चंद राम शिक्षक हैं। इस संबंध में अभिषेक के परिवार वालों ने बताया कि जब अभिषेक ने रैगिंग की शिकायत की थी, तो संबंधित थाना की पुलिस भी वहां जांच करने पहुंची थी। घर वालों का आरोप है कि रैगिंग की शिकायत के बाद उसके साथ कुछ अनहोनी हुई थी। क्योंकि उसके हॉस्टल के कमरे की कुंडी टूटी हुई थी। गिरने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।उसके पूरे शरीर में चोट थी, लेकिन उसका मोबाइल सही सलामत था। इधर घटना की सूचना मिलने पर अभिषेक रवि की मां और बहन कॉलेज गये थे। घर वालों का कहना है कि यदि अभिषेक ने पुलिस को फोन पर शिकायत की होगी, तो कॉल डिटेल रिकॉर्ड में सारी बातें आ जायेंगी। घरवालों ने जांच की मांग की है। इधर घटना की सूचना मिलने पर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अजय नाथ शाहदेव और रांची के संसद शाह केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री श्री संजय सेठ अभिषेक रवि के परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा उनकी पूरी मदद की जाएगी और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। इधर मिली जानकारी के अनुसार बताया गया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट 10 दिन के बाद दी जाएगी।