राज्य

एनटीपीसी बिहार के द्वारा ‘ऊर्जा संरक्षण’ पर पटना के ज्ञान भवन में राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-ग्रुप ए में प्रथम पुरस्कार, डीपीएस पटना से मन्नत सिंह,द्वितीय पुरस्कार, आर्मी पब्लिक स्कूल दानापुर से रिया, तृतीय पुरस्कार सेंट जॉन्स एकेडमी, कंकड़बाग, पटना से अनुज कुमार को मिला

ग्रुप बी में प्रथम पुरस्कार रागनी कुमारी, डॉन बॉस्को अकादमी, पटना, दूसरा पुरस्कार डीपीएस, पटना से आशिता मैतीन, तृतीय पुरस्कार रमा जैन गर्ल्स हाई स्कूल, सासाराम से कार्तिक नंदनी को मिला

चयनित छह प्रतिभागी 12.12.2023 को नई दिल्ली में ऊर्जा संरक्षण पर आयोजित राष्ट्रीय स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिता में बिहार का करेंगे प्रतिनिधित्व

राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न हिस्सों से लगभग 46000 प्रतिभागियों ने लिया भाग

एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय बिहार के द्वारा पटना के ज्ञान भवन में मंगलवार  ‘ऊर्जा संरक्षण’ विषय पर एक राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस स्कूल स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न हिस्सों से लगभग 46000 प्रतिभागियों ने भाग लिया। ग्रुप ए में कक्षा 5वीं से कक्षा 7वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा ग्रुप बी में कक्षा 8वीं से कक्षा 10वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

ऊर्जा संरक्षण पर इस राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता 2023 के लिए बिहार के विभिन्न हिस्सों से कुल 84 प्रतिभागियों का चयन किया गया था। इस चित्रकला प्रतियोगिता का विषय था, एक धरती अनेक प्रयास, जीवन- बिना सोचे-समझे और विनाशकारी उपभोग के बजाय विवेकपूर्ण और जानबूझकर उपयोग। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार: प्रत्येक समूह के प्रथम पुरस्कार विजेता को 50000 रुपये, दूसरा पुरस्कार: प्रत्येक समूह के दूसरे पुरस्कार विजेता को 30000 रुपये, तीसरा पुरस्कार: प्रत्येक समूह के तीसरे पुरस्कार विजेता को 20000 रूपये और सांत्वना पुरस्कार : प्रत्येक समूह से 10,000 से 10-10 प्रतिभागी को दिये गये ।

ग्रुप ए में प्रथम पुरस्कार, डीपीएस पटना से मन्नत सिंह,द्वितीय पुरस्कार, आर्मी पब्लिक स्कूल दानापुर से रिया, तृतीय पुरस्कार सेंट जॉन्स एकेडमी, कंकड़बाग, पटना से अनुज कुमार को मिला जबकि ग्रुप बी में प्रथम पुरस्कार रागनी कुमारी, डॉन बॉस्को अकादमी, पटना, दूसरा पुरस्कार डीपीएस, पटना से आशिता मैतीन, तृतीय पुरस्कार रमा जैन गर्ल्स हाई स्कूल, सासाराम से कार्तिक नंदनी को मिला ।
ये छह प्रतिभागी 12.12.2023 को नई दिल्ली में ऊर्जा संरक्षण पर आयोजित राष्ट्रीय स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

मौके पर मुख्य अतिथि डीएसजीएसएस बाबजी, आरईडी, ईआर-1, एनटीपीसी थे जबकि अन्य गणमान्य लोगों में समीरन सिन्हा रे, जीएम (एचआर), ए आर दाश, जीएम (ओएस), नोडल अधिकारी अनुराग सिन्हा, डीजीएम (एचआर) मौजूद रहे ।
**

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button