ब्रेकिंग न्यूज़

आज दिनांक 23 अगस्त 2020 को दलित इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के तत्वाधान में जूम क्लाउड पर ऑनलाइन उद्यमी पाठशाला का आयोजन किया गया ।

त्रिलोकीनाथ प्रसाद : जिसका विषय “इंटरप्राइजेज का निबंधन एवं आवश्यक लाइसेंस” था  ।इस उधमी  पाठशाला में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के 300 उद्यमियों ने भाग लिया।   इस पाठशाला के कक्षा एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ जितेंद्र पासवान ने लिया । कक्षा में डॉक्टर पासवान ने निम्नलिखित बातें बताई ।निधि कंपनी,  पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप , ज्वाइंट वेंचर,  उपभोक्ता सहकारी समितियां  ,उत्पादक सहकारी समितियां , सहकारी विपणन समितियां  ,सहकारी साख समितियां , सहकारी खेतीयर समितियां, सहकारी गृह समितियां ,आयात निर्यात के आवश्यक तत्व , वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट,  क्लस्टर डेवलपमेंट प्रोग्राम , अभिनव क्लस्टर डेवलपमेंट प्रोग्राम  आदि के निबंधन एवं आवश्यक कागजात के बारे में बताया ।साथ ही साथ निबंधन प्रक्रिया एवं उसकी उपयोगिता के बारे में भी विस्तार से बताया ।कक्षा का समन्वय रजनीश कुमार उपाध्यक्ष ने किया एवं टेक्निकल सपोर्ट दिलीप कुमार राम ने दिया। पूरा संचालन प्रबंधक सुश्री निहारिका पांडे ने किया ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!