अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

समस्तीपुर : आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी विभाग की टीम ने समस्तीपुर परिवहन विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक श्यामनंदन प्रसाद के हरपुर एलौथ स्थित वास्तुविहार के कार्यालय और आवास पर की 05 घंटे तक छापेमारी..

दायर शिकायत के मुताबिक श्यामनंदन प्रसाद ने अवैध आय को छिपाने के लिए पटना के अशोक कुमार अग्रवाल और किशनगंज के परशुराम चौहान के नाम जमीन की खरीद और बिक्री की है।

बिहार/धर्मेन्द्र सिंह, समस्तीपुर निगरानी ब्यूरो ने समस्तीपुर के परिवहन विभाग में तैनात प्रवर्तन निरीक्षक श्यामनंदन प्रसाद के पटना के 03 और समस्तीपुर के 01 ठिकाने पर छापेमारी कर आय से अधिक करीब 73 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है।निगरानी ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक निथनी थाने में उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला दर्ज किया गया है।निगरानी ब्यूराे की चार टीमों ने पटना के कदमकुंआ स्थित दिनकर चौराहे के करीब घर, सैदपुर नहर के करीब स्थित शिवम अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 211 और कंकड़बाग अशोकनगर स्थित मकान में छापेमारी कर नकद और भारी मात्रा में निवेश के कागजात बरामद किये हैं।इसके अलावा श्री प्रसाद के समस्तीपुर स्थित कार्यालय और आवास में नकद, विभिन्न बाकी बैंकों में निवेश और जमीन के कागजात बरामद हुए हैं।शनिवार की देर शाम तक उनके सभी ठिकानों पर तलाशी जारी थी।श्री प्रसाद के आवास से जितनी भी संपत्ति की जानकारी मिली है, उसका वार्षिक संपत्ति शपथपत्र में कोई जिक्र नहीं है।श्री प्रसाद के आवास से मिले दस्तावजों के मुताबिक उनकी पत्नी के नाम यूपी के गाजियाबाद में भी एक मकान की जानकारी मिली है।बेटी के खाते से मिली जानकारी के अनुसार महंगे होटलों में ठहरने और खाने के एवज में लेन-देन हुई है।श्री प्रसाद की दो शादियां होने की भी जानकारी मिली हैं।पहली पत्नी द्वारा भागलपुर कोर्ट में दायर शिकायत के मुताबिक श्यामनंदन प्रसाद ने अवैध आय को छिपाने के लिए पटना के अशोक कुमार अग्रवाल और किशनगंज के परशुराम चौहान के नाम जमीन की खरीद और बिक्री की है।निगरानी ब्यूरो ने दावा किया है कि अशोक कुमार अग्रवाल के नाम पटना में खरीद संपत्ति में श्री प्रसाद का पैसा लगा है।श्री प्रसाद ने अपने रिश्तेदार पटना के अनिल कुमार के नाम भी काफी संपत्ति खरीद की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!