ब्रेकिंग न्यूज़भोजपुर

बिजली चोर हो जाए सावधान,शहर मे कई लोगो पर हुई प्राथिमिकी दर्ज।।….

गुड्डू कुमार सिंह-कंपनी मुख्यालय द्वारा विद्युत ऊर्जा चोरी को रोकने हेतु प्राप्त निर्देश के आलोक में विद्युत ऊर्जा की चोरी की जाँच हेतु श्री रवि रंजन, सहायक विद्युत अभियंता, आरा शहरी संख्या-1, श्री पंकज प्रसुन्न, कनीय विद्युत अभियंता, आरा पुर्वी, एवं श्री राम कुमार, कनीय विद्युत अभियंता, पावरगंज के नेतृत्व में बेगमपुर, रामगढ़िया, बहीरो एवं अन्य आसपास के इलाकों में विद्युत ऊर्जा की चोरी की जाँच की गई जिसमें श्री मदन यादव, पिता- श्री रंगलाल यादव, पता- बेगमपुर,

श्री महेंद्र यादव, पिता- श्री कलवई यादव, पता- बेगमपुर, श्रीमति मदीना बेगम, पति- मो0 शमीम अहमद, पता- धरहरा चौकी के सामने गली में, श्री राजू प्रसाद, पिता- स्व0 लगन महतो, पता- रामगढ़िया, श्री लालू यादव, पिता- स्व0 मंहगू यादव, पता- रामगढ़िया, श्री कलक्टर यादव, पिता- श्री हरगोभी यादव, पता- बहीरो, काली मंदिर के समीप, श्री शशि रंजन सिंह, पिता- श्री माधव, पता- बहीरो, काली मंदिर के समीप एवं श्री नरेंद्र

पासवान, पिता- श्री श्याम किशोर, पता- बहीरो लाख द्वारा मेन इनकमिंग सर्विस वायर को मीटर के पहले कटिंग कर विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। तदोपरांत विद्युत ऊर्जा की चोरी के मामले में श्री मदन यादव के विरुद्ध रु0 15322.00, श्री महेंद्र यादव के विरुद्ध रु0 4233.00, श्रीमति मदीना बेगम के विरुद्ध रु0 4343.00, श्री राजू प्रसाद के विरुद्ध रु0

11635.00, श्री लालू यादव के विरुद्ध रु0 34471.00, श्री कलक्टर यादव के विरुद्ध रु0 10408.00, श्री शशि रंजन सिंह के विरुद्ध रु0 19851.00 एवं श्री नरेंद्र पासवान के विरुद्ध रु0 7702.00 का जुमार्ना के साथ आरा नगर थाना एवं

 

नवादा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। छापेमारी दल में नजरुद्दीन अंसारी, एवं डिट्टू प्रसाद, लाइन मैन, मुन्नू कुमार, मोहित कुमार एवं अन्य मानवबल उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!