District Adminstrationअपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : फर्जी तरीके से जमीन बेचने का मामला हुआ उजागर, एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शहर में फर्जी तरीके से जमीन बेचे जाने का मामला उजागर हुआ है। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब पीड़ित मो० अंजार आलम एसपी डॉ इनाम उल हक मेगनु के पास मामले की शिकायत लेकर पहुंचे। वही एसपी डॉ इनाम उल हक मेगनु ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिल्ली के प्रसिद्ध जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय के असिस्टेन्ट प्रोफेसर एवं गोल्ड मेडलिस्ट डॉ मो अंजार आलम के द्वारा कुल 9 कट्ठा जमीन नर्सिंग होम सह अनुसंधान केन्द्र बनाने के उद्देश्य से स्कॉलरशिप से मिले कुल चौबीस लाख पचास हजार ऑनलाईन पेमेंट के द्वारा लाइन मस्जिद निवासी जकी अनवर लिया था। जिसके एवज में जकी अनवर के द्वारा डॉ अनजार आलम को कुल 9 कट्टा जमीन रजिस्ट्री किया गया। जिसमें सदर सीओ के द्वारा दाखिल-खारिज के क्रम में कुल 7 कट्ठा जमीन फर्जी पाया गया। इस संबंध में पीड़ित डॉ अंजार आलम ने आवेदन दिया था। एसपी ने कहा कि जाँच के क्रम में यह पाया गया कि इसके द्वारा भू-माफिया की सांठगांठ से फर्जी तरीके से दूसरे का जमीन दिखाकर दूसरे को रजिस्ट्री करने एवं योजना बनाने की बात प्रकाश में आयी है। इस जालसाजी में कई रसूखदार व्यक्ति भी इसमें शामिल है तथा उनका संरक्षण है। जिसकी जाँच कर उचित कार्रवाई की जायेगी। एसपी ने आमजनों से अनुरोध करते हुए कहा है कि इस तरह की कोई भी फर्जी जमीन का क्रय विक्रय की सूचना प्राप्त होने पर तुरन्त इसकी सूचना जिला प्रशासन किशनगंज को दें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!