किशनगंज : मारवाड़ी कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड बनाने का प्रस्ताव..

किशनगंज/धर्मेंद्र सिंह, पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह के आदेशानुसार जिला मुख्यालय स्थित मारवाड़ी कॉलेज एवं नेहरू कॉलेज, बहादुरगंज में कोविड-19 कोरोना महामारी फैलने की आशंका के मद्देनजर आइसोलेशन वार्ड बनाने का प्रस्ताव दिया गया है।दोनों ही कॉलेजों में 50-50 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाने की सहमति दी गई है।मारवाड़ी कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. यू.सी. यादव ने रविवार को जिला पदधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश को इस आशय का एक पत्र प्रेषित कर कहा है कि मारवाड़ी कॉलेज भवन आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए उपलब्ध है।प्रो. यादव ने बताया कि कॉलेज परिसर स्थित हाल ही में जीर्णोद्धार किये गए पुस्तकालय-भवन को 50 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए चिन्हित किया गया है।यहां बिजली, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था है। जिला प्रशासन अन्य जरूरी व्यवस्था कर आइसोलेशन वार्ड बना सकता है।उन्हीने कहा कि विवि स्तर पर लिए गए निर्णयानुसार पीएम केयर्स फण्ड में मारवाड़ी कॉलेज के सभी शिक्षक व कर्मचारी एक-एक दिन की वेतन-राशि का अंशदान करेंगे।इसी तरह जिले के बहादुरगंज प्रखंड स्थित नेहरू कॉलेज में भी 50 बीएड का आइसोलेशन वार्ड बनाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को दिया गया है।