किशनगंज : शिक्षा विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक संपन्न
डीएम ने जन्म-प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में विभागीय निर्देशालोक में स्व-घोषणा प्रमाण पत्र देकर प्रखंड कार्यालय से जन्म-प्रमाण पत्र बनवाकर आधार कार्ड बनवाने का निर्देश दिया गया
किशनगंज, 06 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में महानंदा सभागार में शिक्षा विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डीएम ने जन्म-प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में विभागीय निर्देशालोक में स्व-घोषणा प्रमाण पत्र देकर प्रखंड कार्यालय से जन्म-प्रमाण पत्र बनवाकर आधार कार्ड बनवाने का निर्देश दिया गया ताकि आधार कार्ड के बनवाने में तेजी लाया जा सके एवं बचे हुए सभी बच्चों का अविलम्ब आधार कार्ड बनवाने का निर्देश दिया गया।बैठक में आरटीई अंतर्गत एडमिशन हेतु वृहत रूप से प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी विशाल राज ने FLN किट को शत-प्रतिशत बांटने का निर्देश दिया गया। एलईपी किट बांटे जाने की प्रविष्टि e-shikhakosh पोर्टल पर कराने का निर्देश दिया गया। असैनिक निर्माण कार्य अंतर्गत जो निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है, उसमें तेजी लाते हुए उसे अविलम्ब पूर्ण करने का निर्देशदिया गया। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे।