किशनगंज : डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में भूमि विवाद संबंधी समीक्षात्मक बैठक आहूत
सभी सीओ, डीसीएलआर को अधिक से अधिक जमीन विवाद से संबंधित समस्याओं का समाधान जनता दरबार में निपटारा करने का निर्देश दिया गया
किशनगंज, 01 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में भूमि विवाद की समीक्षा संबंधित मासिक बैठक आहूत की गई। विदित हो कि प्रत्येक शनिवार को जिलांतर्गत सभी थानो में सीओ और एसएचओ के द्वारा आयोजित जनता दरबार में समस्याओं का निपटारा करने के उद्देश्य से बैठक किया गया। समीक्षा के क्रम में सभी सीओ, डीसीएलआर को अधिक से अधिक जमीन विवाद से संबंधित समस्याओं का समाधान जनता दरबार में निपटारा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, जनता दरबार में कर्मचारी और अमीन को भी उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया एवं नापी का निपटारा 10 दिनों के अंदर कर लेने का भी निर्देश दिया गया। सभी आवेदन का निष्पादन उपरांत संबंधित पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड करने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में अपर समाहर्त्ता (राजस्व) अनुज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी-सह-डीसीएलआर, डीएसपी, एसडीपीओ एवं अन्य पदाधिकारी सभी अंचलाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे। गौर करे कि प्रत्येक शनिवार को जिला के सभी थाना में थानाध्यक्ष, सीओ और आरओ के द्वारा तथा अनुमंडल स्तर पर एसडीओ और एसडीपीओ के द्वारा पाक्षिक रूप से जनता दरबार आयोजित कर भूमि विवाद का निपटारा किया जाता है।