किशनगंज : डीएम ने नदी कटाव प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर अद्यतन स्थिति का लिया जायजा, दिए जरूरी दिशा निर्देश
संभावित बाढ़ के मद्देनजर डीएम श्रीकांत शास्त्री ने पोठिया अंचल स्थित गोरुखाल पंचायत एवं दिघलबैंक अंचल स्थित पत्थरघट्टी पंचायत में हो रहे नदीकटाव क्षेत्रों का भ्रमण कर अद्यतन स्थिति का शनिवार को जायजा लिया गया
किशनगंज, 01 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, संभावित बाढ़ के मद्देनजर डीएम श्रीकांत शास्त्री ने पोठिया अंचल स्थित गोरुखाल पंचायत एवं दिघलबैंक अंचल स्थित पत्थरघट्टी पंचायत में हो रहे नदीकटाव क्षेत्रों का भ्रमण कर अद्यतन स्थिति का शनिवार को जायजा लिया गया। दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत पुल के आसपास कटाव का निरीक्षण कर डीएम के द्वारा कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग 1 एवं 2 को बाढ़ प्रवण क्षेत्र के पुल का निरीक्षण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। ठीक इसी प्रकार, पोठिया प्रखंड अंतर्गत संभावित बाढ़ प्रभावित इलाको का निरीक्षण कर डीएम के द्वारा पंचायत के मुखिया को बोला गया कि कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा से समन्वय कर के उचित व्यवस्था करवाएंगे। ग्रामीण कार्य विभाग के दोनो प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया कि नदी के कटाव क्षेत्र में सैंड बैग भरने, बाढ़ संघर्षात्मक कार्य करते हुए कटाव क्षेत्र का लगातार अनुश्रवण करते रहने का जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा निर्देश दिया गया।