District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : टेढ़ागाछ बहादुरगंज मुख्य सड़क की स्थिति जर्जर

मटियारी बाजार के बीचों बीच सड़क बारिश के बाद तालाब में तब्दील हो गया है जिससे स्थानीय दुकानदारों सहित राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है

किशनगंज, 01 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बहादुरगंज-टेढ़ागाछ मुख्य सड़क बरसात से पहले सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गई है। झुनकी पुल बरसो से बनकर तैयार होने के बावजूद दोनो साइड एप्रोच नही बनने से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। बरसात से पहले मुख्य सड़क की स्तिथि बेहद खराब हो चुकी है। वही मटियारी बाजार के बीचों बीच सड़क बारिश के बाद तालाब में तब्दील हो गया है जिससे स्थानीय दुकानदारों सहित राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जबकि आये दिन मोटरसाइकिल समेत अन्य वाहन सड़क हादसे के शिकार होते है। एक तो जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का चौड़ीकरण ग्रामीण सड़कों से भी कम है तो दूसरा आफत जलजमाव का है। मुख्य सड़क की स्तिथि ऐसा हो गया है कि पैदल चलने में भी लोगों को काफी परेशानी होती है। सड़क का तालाब जैसा स्तिथि को लेकर लोगों ने स्थानीय विधायक, सांसद, स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मटियारी झुनकी बाजार में सड़क दुरुस्त करने का मांग किया है ताकि लोगों का आवागमन सुलभ हो सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि टेढ़ागाछ से बहादुरगंज मुख्य सड़क जगह जगह गड्ढा में तब्दील हो गया है वहीं स्थानीय समाजसेवी शाह आलम ने शनिवार को प्रशासन एवं स्थानीय सांसद, विधायक से मांग करते हुए कहा कि टेढ़ागाछ बहादुरगंज मुख्य सड़क स्थित झुनकी पुल का एप्रोच जल्द चालू करवाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button