आज उत्तर प्रदेश जनता दल यूनाइटेड जिला चंदौली का कार्यकर्ता सम्मेलन मुगलसराय स्थित गोविंद कटरा के कॉमन हाल में संपन्न हुआ।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-। सम्मेलन में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी माननीय श्रवण कुमार जी उपस्थित रहे तथा विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल जी,प्रदेश सचिव जयप्रकाश पटेल, प्रदेश सचिव संतोष पटेल, बीएल वर्मा जी, प्रधान महासचिव सुशील कश्यप, युवा प्रदेश अध्यक्ष अरविंद पटेल, ललित कुमार की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश सचिव संजय सिन्हा एवं संचालन जिलाध्यक्ष राम अवध सिंह ने किया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि ने संगठन विस्तार पर विशेष बल देते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने का आवाहन किया। बिहार के विकास मॉडल की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि देश में सबसे पहले हर घर नल का जल पहुंचाने का कार्य आदरणीय नेता नीतीश कुमार जी ने किया। उन्होंने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कन्या साइकिल योजना, पोशाक योजना, 24 घंटे निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति और बिहार के हर घर तक पक्की नली गली का निर्माण, चमचमाती सड़कें, शराबबंदी सहित जातिगत गणना पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि केंद्र में बैठी सरकार जातिगत गणना कराने से कतरा रही है, जबकि नीतीश कुमार जी ने सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए बिहार में जातिगत गणना की शुरुआत करा दी है। देश की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की जनविरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए योगी माडल को फ्लॉप बताया। कार्यक्रम में विशेष रूप से रविंद्र कुमार राजभर, हरिवंश चौहान, अनिल कुमार सिंह, टिंकू निगम, धर्म प्रकाश तिवारी, अजय कुमार साहनी, गिरीश श्रीवास्तव, राजू पांडे, प्रेम यादव, राजाराम, राज कुमार वर्मा, राजेश राम, खदेरन यादव, शंकर राम, विनय पांडे, सुधांशु पांडे, राजेश कुमार एव अन्य तमाम कार्यकर्ता तथा जनता भारी संख्या में मौजूद रहें।*