अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
अलग अलग मामलो मे तीन गिरफ्तार..

उदवन्तनगर (भोजपुर/गुड्डू कुमार) उदवन्तनगर थाना क्षेत्र के लालधारी यादव पिता रामलाडू सिंह साकिन-मिल्की अपने गांव के लालमोहन सिंह के हत्या के आरोप में जेल भेजा गया केस संख्या-154/19 धारा 147/148/302 न्यायालय से वारंट जारी पर गिरफ्तार कर लिया गया। न्यायालय से वारंट प्राप्त पूर्व में चंद्रमा में पिस्टल के साथ पकड़ा गया था।कुणाल चौधरी पिता जय प्रकाश चौधरी ग्राम ब्लाउज।राम बिहारी राम ग्राम देवरिया पत्नी को मारपीट तथा प्रताड़ित करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।