ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

चोरो के आंतक सें संशकित लोग।।…

गुड्डु कुमार सिंह:-तरारी।तरारी प्रखण्ड के इमादपुर थाना क्षेत्र के मोपती बजार से बिती रात अलग अलग दो घरो से चोरो द्वारा दो बाईक चोरी कर ली गई ।जानकारी के अनुसार मोपती बजार स्थित भुक्तभोगी संतोष कुमार के घर के सामने से विती रात होण्डा साईन मोटरसाईकिल BR03L94494 वही राहुल कुमार की होन्डा साईन BR03x4599 आज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ली गई है,जिस मामलें में इमादपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। चोरी के आंतक से संसकित है पीरो अनुमंडल के लोग ,विगत दो सालो से अनुमंङल क्षेत्र में बढते मादक प्रदार्थ की धमक की उपज है चोरो का आंतक,प्रत्येक दिन कही नही कही बाईक चोरी ,मोबाईल चोरी का मामला आ ही जाता है ,कितने लोग प्रशासनिक प्रक्रिया के भय से प्राथमिकी भी कराने सें डरते है ,वही कुछ लोग पिछ्ले जिला पुलिस पदाधिकारी की कार्यशैली को देखते हुए आस लगाए प्राथमिकी दर्ज करते है कि मेरा चोरी गया समान शायद मिल जाए।एक तरफ जहाँ चोरो में पुलिस का भय खत्म है ,वही दुसरी तरफ जनता प्रत्येक दिन चोरी के भय से त्रस्त है
.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!