राज्य

विजया दशमी मे रावण दहन कार्यक्रम आयोजित निकाली गई झांकी, धु धु कर जला रावण।..

गुड्डू कुमार सिंह-गडहनी। स्थानीय नगर पंचायत के धमनिया गाँव स्थित व्रह्म स्थान के प्रांगण मे विजया दशमी के अवसर पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष मार्कंडेय राज की अध्यक्षता मे लालबाबु चौबे एवं अन्य कई गणमान्य लोगो द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया इसके साथ ही बाल कलाकारो द्वारा रामलीला झांकी की प्रस्तुति दी गई।झांकी विशाल जुलुस के साथ व्रह्म स्थान धमनिया से आरा सासाराम मुख्य मार्ग स्थित गडहनी पेट्रोल पम्प पुराना थाना पशु मेला होते हुए धमनिया गाँव का नगर भ्रमण के लिए निकला।इस दौरान जय श्रीराम के नारे से पुरा नगर गुंजायमान हो उठा।वहीं रावण दहन से पूर्व मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का तिलक लगाकर आरती उतारी गई।जब श्रीराम ने अपने धनुष से बाण चलाकर रावण का वध किया तो नगरवासियों ने जय श्रीराम के नारे लगाकर श्रीराम का वंदन अभिनंदन किया।समाजिक कार्यकर्ता विवेक चौबे ने बताया कि धमनिया मे व्रह्म स्थान पर पुजारी मार्कण्डेय राज के द्वारा 2019 मे रावण दहन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था।आज लगातार पांच साल पुरे विधि विधान के साथ समाजिक एकता बरकरार रखते हुए शान्ति व सौहार्दपूर्ण माहौल मे रावण दहन कर असत्य पर सत्य की विजय, अच्छाई पर सच्चाई की विजय, और अधर्म पर धर्म की विजय का सन्देश दिया गया।कलाकारो मे श्रीराम के रूप मे नीशु कुमार, लक्ष्मण के रूप मे अंशु कुमार, हनुमान के रूप मे दबंग कुमार सिंह, रावण के रूप मे सन्नी कुमार, मेघनाथ के रूप मे इन्द्रजीत कुमार, विभीषण के रूप मे पवन कुमार ने किराएदार बन दर्शको का भाव विह्वल कर दिया।रावण का पुतला नीशु ने बनाया और साज सज्जा अभय कुमार पाण्डेय, मनीष कुमार, अमन कुमार, सागर कुमार, आयुष कुमार, इंद्रजीत कुमार, अंशु कुमार, मानस कुमार के द्वारा किया गया।कार्यक्रम को शान्तिपूर्ण सफल बनाने मे नगरवासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!