District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

विधानसभा चुनाव की तैयारी: अररिया में निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग की बैठक सह प्रशिक्षण आयोजित

व्यय पर रहेगी कड़ी नजर, टीमों को सौंपे गए स्पष्ट दायित्व

अररिया,17सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/अब्दुल कैय्युम, आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के तहत आज खेल भवन, अररिया में निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग से संबंधित बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य कर संयुक्त आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी दिलीप कुमार साह ने की।

इस अवसर पर सहायक नोडल पदाधिकारी सह राज्य कर उपायुक्त आदित्य कुमार एवं असलम दानिश भी उपस्थित थे।

व्यय की निगरानी हेतु टीमों का गठन

बैठक में बताया गया कि चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों द्वारा किए जाने वाले व्यय की निगरानी एवं अनुश्रवण के लिए उप विकास आयुक्त अररिया की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।

इसके साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने हेतु निम्नलिखित महत्वपूर्ण टीमें गठित की गई हैं:

  • सहायक व्यय प्रेक्षक टीम
  • अकाउंटिंग टीम
  • वीडियो सर्विलांस टीम
  • वीडियो व्यूइंग टीम
  • फ्लाइंग स्क्वॉड टीम
  • चेकपोस्ट निगरानी दल

पदाधिकारियों को सौंपे गए स्पष्ट दायित्व

प्रशिक्षण सत्र के दौरान सभी टीमों के पदाधिकारियों को उनकी भूमिकाओं, कार्यक्षेत्र और दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें यह भी निर्देशित किया गया कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध या संवेदनशील गतिविधि पर उनकी पैनी नजर होनी चाहिए और आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

नोडल पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन व्यय पर नियंत्रण और निगरानी के लिए प्रत्येक स्तर पर सक्रियता अनिवार्य है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से टीमवर्क और समयबद्ध रिपोर्टिंग की अपेक्षा जताई।

गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी जिलों को आगामी चुनावों के लिए तैयारी प्रारंभ करने के निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं। अररिया जिला प्रशासन द्वारा चरणबद्ध रूप से विभिन्न कोषांगों का गठन और प्रशिक्षिण कार्य किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!