केंद्रीय संचार ब्यूरो पटना द्वारा स्वच्छता अभियान 3.0 के तहत पटना में हुआ कार्यक्रम।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना द्वारा स्वच्छता अभियान 3.0 के मद्देनजर पटना के दीघा क्षेत्र में स्वच्छता रैली एवं साफ़ सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें अंकुर पब्लिक स्कूल, दीघा, पटना के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ का हिस्सा लिया। बाद में अंकुर पब्लिक स्कूल में स्वच्छता अभियान 3.0 पर परिचर्चा सहित कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम का शुभारम्भ केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के प्रमुख संजय कुमार, न्यूज़ 18 बिहार-झारखण्ड के सम्पादक ब्रज मोहन सिंह, आइएएम, पटना के डॉ अजय कुमार, अंकुर पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ संजय कुमार और सीबीसीपटना के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सर्वजीत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।
स्वच्छता अभियान 3.0 पर परिचर्चा को संबोधित करते हुए केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के प्रमुख-उपनिदेशक संजय कुमार ने कहा कि स्वच्छता ही जीवन है और इससे हर व्यक्ति को अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है एक जन-आंदोलन की तरह है, जो पूरे देश में चलाया जा है, जिसे हमें अपने दिनचर्या में शामिल करनी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को हमें अपने घर से शुरुआत करनी चाहिए ताकि हमारा देश पूरी तरह स्वच्छ और सुन्दर बने। इसके लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विभिन्न इकाइयों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
न्यूज़ 18 बिहार-झारखण्ड के सम्पादक ब्रज मोहन सिंह के संपादक ने कहा कि ईको सिस्टम को अच्छा रखने के लिए स्वच्छ वातावरण जरुरी हैं। उन्होंने कहा कि महात्मगांधी ने स्वच्छता अभियान चलाया था उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन जन तक पहुंचा रहे हैं। प्रधानमंत्री का स्वच्छता के प्रति जो संकल्प है वो अब धरातल पर कार्यान्वित होते दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि हमें स्वच्छता को अपने जीवनशैली में उतारना अतिआवश्यक है। वहीँ, आईएमए पटना से जुड़े डॉ अजय कुमार ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता ज़रूरी है। आज बच्चों ने स्वच्छता मुहिम में हिस्सा लिया, एक महत्वपूर्ण पहल है। डॉ कुमार ने कहा कि आज के समय में वाइयर्स बीमारी ने लोगों को क़ब्ज़े में ले रहा है। इससे बचने के लिये हमें साफ़ सफ़ाई पर ध्यान देना होगा।
अंकुर पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ संजय कुमार ने कहा कि हर जगह हर समय स्वच्छता की ज़रूरत है और स्वच्छता के प्रति अत्यधिक जागरूकता पैदा करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान 3.0 में हर व्यक्ति को भाग लेने की जरुरत है, खासकर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं आम लोगों को स्वच्छता की शपथ लेनी चाहिए कि गंदगी न फैलायेंगे और न ही किसी को फ़ैलाने देंगे।
मौके पर गुरुवार को आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता, प्रथम चाँदनी कुमारी, द्वितीय साक्षी शर्मा और तृतीय रिया कुमारी , 25 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा दिया गया। इस अवसर पर बच्चों के लिए जादूगर ए के सरकार ने जादू शो के जरिये स्वच्छता का सन्देश बच्चों को दिया ।
**