किशनगंज : तराशा राष्ट्रीय विद्यालय-शतरंज हेतु चयनित
जिला प्रशासन वैशाली द्वारा विगत 26 सितंबर से जिला मुख्यालय वैशाली में प्रारंभ तीन दिवसीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता (एसजीएफआई) के अंडर-19 बालिका विभाग में भाग लेकर अपने जिले की खिलाड़ी तराशा कुमारी मंगलवार को वापस लौटी हैं
किशनगंज, 01 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, खेल विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वावधान में जिला प्रशासन वैशाली द्वारा विगत 26 सितंबर से जिला मुख्यालय वैशाली में प्रारंभ तीन दिवसीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता (एसजीएफआई) के अंडर-19 बालिका विभाग में भाग लेकर अपने जिले की खिलाड़ी तराशा कुमारी मंगलवार को वापस लौटी हैं। राज्य-स्तरीय इस प्रतियोगिता में अपने जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए तराशा ने चैंपियन बनकर अपने माता-पिता, विद्यालय एवं जिले को गौरवान्वित किया तथा वें राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने हेतु पात्रता अर्जित कर ली हैं। उपरोक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता, वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार तथा खिलाड़ी के कोच निरोज खान ने दी। उन्होंने बताया कि तराशा फुलवारी निवासी अरविंद कुमार सिंह एवं चंदा कुमारी की पुत्री हैं तथा वे संप्रति बेथल मिशन स्कूल से दसवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर वर्तमान में बालिका उच्च विद्यालय किशनगंज में दाखिला ली हैं। प्रतियोगिता के संबंध में आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि इस राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता में पटना, दरभंगा, मधेपुरा, लखीसराय, बक्सर, मधुबनी, सारण आदि जिलों से कुल 39 प्रतिभागी शामिल थे। इनके बीच प्रतिस्पर्धा करते हुए तराशा ने अपने सभी प्रतिद्वंदियों को पराजित कर अविजीत रहते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किया। तराशा कि इस उपलब्धि पर बेथल मिशन स्कूल की निदेशक तथा जिला शतरंज संघ की कार्यकारी अध्यक्ष ए कविता जूलियाना, संघ के नव मनोनीत उपाध्यक्षगण यथा मनीष दफ्तरी, पंकज भार्गव, अतुल रोशन, तहफीमूर रहमान, सुजय मिश्रा, अभिषेक मंडल एवं अन्य ने बधाइयां दी।