ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : सिमना फ्यूल सेंटर के पूर्व मंत्री व जीप अध्यक्ष ने फीता काट कर किया उद्घाटन।

अररिया/अब्दुल कैय्यूम, जिले के पलासी प्रखंड के धनतोला हसनपुर के समीप मुख्य मार्ग पर शुक्रवार का सिमना फ्यूल सेंटर का उदघाटन पूर्व मंत्री सरफराज आलम व जीप अध्यक्ष आफताब अज़ीम व एन एक्स बायो फ्यूल के डाइरेक्टरप राजेश कुमार गुप्ता ने विधिवत फीता काट कर किया। इस अवसर पर बीईओ प्रतिमा कुमारी, पूर्व भाजपा विधानसभा प्रत्याशी जोकीहाट रंजीत यादव, प्रमुख प्रतिनिधि सदानंद यादव, उप प्रमुख मोहम्मद ताहिर, जीप सदस्य प्रतिनिधि ताहिर हुसैन, पूर्व जीप सदस्य , इमरान अज़ीम, जनार्दन चौधरी, मुखिया राम प्रसाद चौधरी, राम कृपाल विश्वास, मोहम्मद रागिब उर्फ बबलू, अली हैदर उर्फ डम्पी, फिरोज आलम, पूर्व मुखिया हारून राशिद सुरेश साह, शमीम अख्तर, शोएब आलम, जितेंद्र मल्लिक, जदयू के मोबीन अख्तर, शाद आलम, गुलाम अरबी, महाबीर साह,पूर्व उप प्रमुख इम्तियाज़ आलम, सज्जाद आलम, हेम नारायण यादव, मनोज यादव, सहित भारी संख्यां मसिन जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इस अवसर पर फ्यूल सेंटर के प्रोपराइटर हारून राशिद ने बताया कि पलासी से कलियागंज मार्ग पर पेट्रोल पंप नही था। यह पेट्रोल पंप होने से इस क्षेत्र के लोगो को पेट्रोल खरीदने में आसानी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!