सच्चे अर्थ में समाजवादी थे राधामोहन राय।..
गुड्डू कुमार सिंह:-आरा। पीरो के प्रथम विधायक, स्वतंत्रता सेनानी व प्रखर समाजवादी नेता स्व राधामोहन राय को उनकी 12 वीं पुण्यतिथि के मौके पर कृतज्ञ लोगों द्वारा श्रद्धा के साथ याद किया गया। इस मौके पर अनुमंडल मुख्यालय में विनोद पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित पुण्यतिथि समारोह में पूर्व मुखिया व वयोवृद्ध कांग्रेस नेता रामनरेश सिंह, जदयू के जिलाध्यक्ष संजय सिंह,, शुभम पटेल, मुन्ना पाठक, मुखिया लाल मुक्ति पासवान, जदयू के प्रखंड अक्षय लाल चौधरी, अशोक केशरी, कृष्णकांत पांडेय, शिवप्रकाश राय, शिवम सिंह, आदित्य सिंह, रीना देवी, लक्ष्मी, नैतिक कुमार, कृष्णकांत पांडेय, परशुराम प्रसाद, सत्येंद्र सिंह, नारायण सिंह, हरेन्द्र सिंह, अशोक सिंह, ललन सिह, भीम साह,रमेश सिंह, विनोद साह, नरेन्द्र सिंह, अशोक कुशवाहा, कमलेश सिंह, संजय साह सहित दूसरे लोगों ने स्व राधामोहन राय के कृतित्व की चर्चा करते हुए कहा कि स्व राय केवल विचारों से ही नहीं व्यवहार में भी समाजवादी थे। उन्होंने अपना सर्वस्व लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया। लोगों ने कहा कि स्व राय पीरो के दो बार विधायक रहे पर उन्हें कभी खुद के परिवार के लिए कुछ नहीं अर्जित किया। वे जन सरोकार के कार्यो में इतने व्यस्त रहे कि उन्हें अपने लिए कुछ अर्जित करने की फुर्सत ही नहीं मिली । लोगों ने कहा कि स्व राय के जीवन से प्रेरणा लेकर आम जीवन में उच्च आदर्श स्थापित किया जा सकता है । कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने स्व राय के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शो को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प दोहराया ।