जनसंपर्क अभियान के तहत जनसंपर्क किया गया।…
त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्री श्रवण कुमार समस्तीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम पोखरैड़ा, सिंधिया खुर्द, ताजपुर रतनपुर, कोन वाजितपुर, पचरुखी पुनास, कैजीया बिशुनपुर, चंदौली आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान के तहत जनसंपर्क किया गया। इन इलाकों से लोगों ने एकमत होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वाहन पर लोजपा(रा) के प्रत्याशी श्रीमती शांभवी के हेलीकॉप्टर छाप पर बटन दबाकर विजय बनाने की अपील पर लोगों ने भरोसा दिलाया कि शांभवी को विजयी बनाएंगे और नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करेंगे क्योंकि नीतीश कुमार ने हर घर में बिजली पहुंचाई, हर घर में नल का जल पहुंचाया, नली-गली पक्कीकरण का कार्य, हर मोहल्ले में नाली-गली का निर्माण करवाया।
आज एकल पद पर मुखिया, प्रमुख, जिला परिषद की अध्यक्षता बनकर महिलाएं सरकार के कार्यों का संचालन एवं निष्पादन कर रही हैं। बेटियों को पोशाक की राशि, साइकिल राशि, मैट्रिक में प्रथम श्रेणी में पास करने पर दस हजार रूपए की राशि, इंटर में प्रथम श्रेणी में पास होने पर पच्चीस हजार की राशि एवं स्नातक में प्रथम श्रेणी में पास करने पर पचास हजार रुपए की राशि दी जाती है।
बिहार में 10 लाख 47 हजार जीविका स्वयंसहायता समूह बनाया गया तथा एक करोड़ 30 लाख परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल की गई। 1 लाख 94 हजार परिवार जो हसिये पर था उन्हें रोजगार दिया गया अब यह परिवार आत्मनिर्भर है। नीतीश कुमार से 18 वर्षों के शासनकाल में हर गांव में सहर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है, लाचार व गरीब परिवारों को अपने पैरो पर खड़ा होने की दिशा में कार्य किया गया। अब बिहारी कहलाना अपमान नहीं गौरव का विषय है।