
गुड्डू कुमार सिंह/आरा। जन सहकारी कॉलेज बराप गड़हनी के प्रभारी प्राचार्य संजय कुमार राय को विश्वविद्यालय द्वारा अयोग्य, ठहराते हुए प्रभारी प्राचार्य के पद से हटाया गया। विदित हो कि विश्वविद्यालय ज्ञापांक c/915/Estebl/24 दिनांक 9.05.24 के आलोक मे संजय कुमार राय, समाज शास्त्र विभाग एम ए स्नातकोत्तर में मात्र 54.1% मार्क्स होने का आरोप लगाया गया था जबकि व्याख्याता बनने के लिए न्यूतम मार्क्स 55% होना अनिवार्य है।यही नही श्री राय महाविद्यालय के कनीय शिक्षक भी है।अतः कनीय एवं अयोग्य शिक्षक श्री राय को प्रभारी प्राचार्य के पद से हटाते हुए वरीय शिक्षक को प्रभारी प्राचार्य नियुक्त करने का आदेश दिया गया है।