किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : रमजान नदी के जीर्णोद्धार कार्य का सीएम नीतीश कुमार करेंगे शिलान्यास, डीएम एसपी ने व्यवस्था का लिया जायजा

प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर देवघाट परिसर को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है। यहां पंडाल व मुख्य द्वार का निर्माण हो रहा है

किशनगंज,19जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा कार्यक्रम के दौरान एक कार्यकम खगड़ा देवघाट में भी प्रस्तावित है। देवघाट खगड़ा में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी लगातार घाट की व्यवस्था का जायजा ले रहे है।

सीएम रमजान नदी का जायजा लेंगे। रमजान नदी के जीर्णोद्धार की बात भी कही जा रही है। वहीं प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर देवघाट परिसर को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है। यहां पंडाल व मुख्य द्वार का निर्माण हो रहा है। देवघाट के सीढ़ी में रंग रोगन का कार्य चल रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर घाट के आसपास घेराबंदी भी की जा रही है।

रविवार को जिलाधिकारी विशाल राज, पुलिस अधीक्षक सागर कुमार, एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने व्यवस्था का जायजा लिया।

कार्यक्रम को लेकर देवघाट खगड़ा के आसपास अतिक्रमित दुकानों को भी हटाया जा रहा है। वहीं यहां के बाद मुख्यमंत्री जिला परिषद सभागार में बैठक करेंगे। इस कारण देवघाट खगड़ा से जिला परिषद सभागार तक के अतिक्रमित दुकानों व आसपास के अतिक्रमित दुकानों को भी खाली करवाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!