ताजा खबर
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के सांस्कृति कार्य निदेशालय के अन्तर्गत जिला प्रशासन, पटना द्वारा प्रेमचन्द रंगशाला, राजेन्द्र नगर, पटना में आयोजित दो दिवसीय (03.10.2024 एवं 04.10.2024) जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024-25 का उद्घाटन गुरूवार को श्री समीर सौरभ, भा.प्र.से., उप विकास आयुक्त, पटना ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद /अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कलाकारों को प्रोत्साहित करने हेतु कई प्रकार की योजनाएँ चला रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से जिला के युवा कलाकारों की पहचान के साथ-साथ बेहतर मंच प्रदान किया जाता है।
उद्घाटन के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना तथा फहाद सिद्दीकी, सहायक सचिव, बिहार संगीत नाटक अकादमी उपस्थित थे। सभी अतिथियों का स्वागत हरित पौधा एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सुश्री कीर्ति आलोक, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, पटना ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री अभिषेक कुमार ने किया।
मुख्य अतिथि ने श्री समीर सौरभ, भा.प्र.से., उप विकास आयुक्त, पटना ने विभिन्न विधाओं के निर्णायक मंडल के सदस्यों को सम्मानित किया।
दो दिवसीय युवा उत्सव में पटना जिला के 15 से 29 आयु वर्ग के लगभग 200 युवा एवं युवती समूह गायन, समूह लोकनृत्य, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, हार्मोनियम वादन, वक्तृता, चित्रकला, हस्तशिल्प, मूत्र्तिकला, फोटोग्राफी आदि कला विधाओं की प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।
सुश्री कीर्ति आलोक, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, पटना ने बताया कि दो दिवसीय जिला युवा उत्सव में प्रदर्शन के आधार पर निर्णायकों द्वारा विभिन्न कला विधाओं में प्रथम स्थान पर चयनित युवा कलाकारों का चयन पटना जिला युवा दल में किया जाएगा, जो आगामी राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेंगी।