किशनगंज : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मामले में लगातार जारी है पुलिस की छानबीन
पूछताछ में कई बातें खुलकर सामने आयी है। जिसे गोपनीयता को लेकर फिलहाल गुप्त रखा जा रहा है
किशनगंज, 29 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सोशल मीडिया पर वायरल रहे वीडियो मामले में पुलिस की छानबीन लगातार जारी है। एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिस के द्वारा पिछले दो दिनों से छापेमारी भी की जा रही है। छापेमारी संदिग्ध ठिकानों में की जा रही है। जिसमें सदर थाना क्षेत्र के अलावे कोचाधामन थाना क्षेत्र में भी छापेमारी की जा रही है। मामले में पुलिस के द्वारा कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है। पूछताछ में कई बातें खुलकर सामने आयी है। जिसे गोपनीयता को लेकर फिलहाल गुप्त रखा जा रहा है। इसमे कुछ लोगों के नाम भी सामने आये है। जिसकी पड़ताल की जा रही है। इधर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के मामले में भी सदर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है। जिन जिन ग्रुपों में अश्लील वीडियो डाला गया है उन्हें भी चिन्हित किया जा रहा है। एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा कि इस मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। संदिग्ध ठिकानों में छापेमारी की जा रही है। गौर करे कि हाल के दिनों में एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में लड़के व लड़कियां थी। मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसपी ने जांच का निर्देश दिया था। हालांकि मामले में पूर्व में 21 सितंबर को सदर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करवायी गई थी। जिसमे पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी गई थी।