किशनगंज : स्वयं जागरूक होंगे तभी स्मार्ट मीटर को लेकर भ्रंतिया होगी दूर: विशाल राज
डीएम ने कहा कि स्मार्ट मीटर के लिए रिचार्ज समाप्त होने पर पहले तीन दिन में लाइन कटता था। अब छह दिनों में लाइन कटेगा। रात में लाइन नहीं कटेगा। 10 बजे से 2 बजे दिन तक कटेगा
किशनगंज, 29 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, स्मार्ट मीटर को लेकर जिलाधिकारी विशाल राज ने कहा कि स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों में जो भ्रंतिया है उसे दूर करने की आवश्यकता है। यह बातें लोगों को स्वयं समझनी होगी। तभी स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों में जो भ्रंतिया है वो दूर होगी। रविवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान डीएम विशाल राज बोल रहे थे। डीएम ने कहा कि स्मार्ट मीटर के उद्देश्य को समझना पड़ेगा। इसके लिए लोगों को जागरूक भी होना पड़ेगा। डीएम ने कहा कि स्मार्ट मीटर के लिए रिचार्ज समाप्त होने पर पहले तीन दिन में लाइन कटता था। अब छह दिनों में लाइन कटेगा। रात में लाइन नहीं कटेगा। 10 बजे से 2 बजे दिन तक कटेगा। डीएम ने कहा कि लाइन कटने के बाद रिचार्ज करने के बाद आधे घण्टे से पहले लाइन आ जाएगा। डीएम ने कहा कि जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है वे बिजली ऑफिस या सीएसपी सेंटर में भी रिचार्ज करवा सकते है। डीएम विशाल राज ने कहा कि नगर क्षेत्र के सरकारी भवनों में स्मार्ट मीटर लग चुका हैं।