किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : रूईधासा ओवर ब्रिज पर आम व्यापारी से लूट की घटना का पुलिस ने किया उद्भेदन, 36 घंटे में 5 अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने अपराधियों के पास से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन, पल्सर मोटरसाइकिल और लूटी गई 22,500 रुपये की राशि बरामद की है

किशनगंज,21 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के रूईधासा ओवर ब्रिज पर आम व्यापारी से हुई लूटपाट की घटना को किशनगंज पुलिस ने महज 36 घंटे में सुलझाते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन, पल्सर मोटरसाइकिल और लूटी गई 22,500 रुपये की राशि बरामद की है।

घटना दिनांक 19 मई 2025 की है, जब पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी व्यापारी मो० रज्जब अली माधव नगर सब्जी मंडी में आम बेचकर टोटो से बस स्टैंड जा रहे थे। उसी दौरान रूईधासा ओवर ब्रिज पर छह अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर उनसे रुपये से भरा झोला (जिसमें कुल 1,46,000 रुपये थे) छीन लिया और पुल के नीचे फेंक दिया। पुल के नीचे पहले से मौजूद एक अपराधी झोला लेकर फरार हो गया।

इस घटना के संबंध में किशनगंज थाना कांड संख्या-258/25 दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 गौतम कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गड़ीवान मोहल्ला पुल से एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया, जिसके विरुद्ध कांड संख्या-259/25 दर्ज कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार अपराधियों के नाम इस प्रकार हैं:

  • मो० राशिद अनवर (मोहिद्दीनपुर, वार्ड नं-01)
  • समीर (साल्की)
  • नकीम (कागजिया बस्ती)
  • आशिफ अंसारी (सौदागरपट्टी)
  • कासिफ अंसारी (मोहिद्दीनपुर, वार्ड नं-01)

गिरफ्तार कासिफ अंसारी पर पहले से जीआरपी किशनगंज थाना कांड सं०-49/24 (धारा-25 (1-बी) ए/26/35, आर्म्स एक्ट) के तहत मामला दर्ज है।

बरामदगी:

  • एक 7.65 एमएम पिस्टल
  • एक जिंदा कारतूस
  • एक पल्सर मोटरसाइकिल
  • तीन मोबाइल फोन
  • लूटी गई राशि में से ₹22,500

इस पूरे अभियान में किशनगंज पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए गहरी छानबीन और तकनीकी सहयोग से घटना का सफल उद्भेदन किया।

छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी:

अनु०पु०पदा०-1 गौतम कुमार, थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, प्रभारी डीआईयू जन्मेजय शर्मा, एसआई राहुल कुमार, कुंदन कुमार, अंकित सिंह, शंख राज कर्ण, उत्कर्ष कुमार और तकनीकी शाखा के इरफान हुसैन शामिल थे।

किशनगंज पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई की आमजन में सराहना हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button