प्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

बीईओ के निरीक्षण मे विद्यालय से गायब मिले कर्मी।…

गुड्डू कुमार सिंह:-गडहनी। प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद गुलाम सरवर के द्वारा प्रखण्ड अन्तर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय आवासीय एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बागवां का औचक निरीक्षण किया गया।प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया कि उक्त विद्यालयो मे पंजी संधारण, हाजरी बही सहित मध्याह्न भोजन, नास्ता वैगरह का जांच किया गया जो मिलाजुला कर ठीक पाया गया।वहीं उन्होने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मे निरीक्षण के दौरान बिना सूचना के कर्मी, लेखापाल मुकुन्द कुमार, वार्डेन चंचला कुमारी, रात्रि प्रहरी मुकेश कुमार, रसोइया सिमरीखा देवी विद्यालय मे अनुपस्थित पाये गये।विद्यालय मे कुल 71 छात्राओ का नामांकन है जिसमे से 70 उपस्थित पाई गई। छात्राओ के शिकायत पर मीनु के अनुसार भोजन नास्ता देने का निर्देश दिया गया साथ ही नामांकन का लक्ष्य 100 पुरा करने हेतू वार्डेन को निदेशित किया गया।वहीं उमवि बागवां मे मात्र 3 शिक्षक पाये गये साथ ही छात्रो की उपस्थिति कम पाई गई साथ ही साफ सफाई और पठन पाठन कार्य मे थोडी कमियाँ पाई गई।जिसे लेकर प्रधानाध्यापको व शिक्षको को निर्देश दिया गया कि विद्यालय की साफ सफाई व पठन पाठन पर ध्यान दें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!