District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जब तक AMU नहीं तब तक एमपी, एमएलए, विधान पार्षद को वोट ना करें जनता : मनव्वर आलम

जनता करेगी वोट का बहिष्कार, जब तक AMU नहीं तब तक वोट नहीं।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के किशनगंज जिलाध्यक्ष एंव समाजसेवी मनव्वर आलम ने बुधवार को यहाँ अपने एक बयान में कहा कि किशनगंज जिला के जनप्रतिनिधियों कि लापरवाही के नतीजे में आज कई वर्षों से किशनगंज एएमयू शाखा का मामला अधर में अटका हुआ है। वर्ष 2012 में किशनगंज जिला समेत पुरे सीमांचल की जनता ने ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन करके एक लम्बी लड़ाई लड़ कर किशनगंज एएम यू शाखा के लिये बिहार सरकार से लगभग 224 एकड़ जमीन हासिल किया था। लेकिन जनप्रतिनिधियों खासकर किशनगंज के सांसद, सीमांचल के सभी विधायकों एंव विधान पार्षद के लापरवाही के कारण आज तक किशनगंज में एएमयू का सपना साकार नहीं हो सका है जो ना केवल किशनगंज जिला की जनता बल्कि पुरे बिहार की जनता के साथ धोखा है। लेकिन अब इस धोखे को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मनव्वर आलम ने जोर देकर कहा कि अब किशनगंज जिला एंव पुरे सीमांचल की जनता सांसद-विधायकों एंव विधान पार्षद के वोट बहिष्कार करेगी और जबतक किशनगंज एएमयू नहीं तब तक वोट नहीं के नारे पर पुरे सीमांचल में एक बार फिर जोरदार आंदोलन चलाया जायेगा एंव सांसद समेत सभी विधायकों एंव विधान पार्षद का घेराव किया जायेगा। मनव्वर आलम ने कहा कि अब किशनगंज एएमयू के लिए जो आंदोलन की चिंगारी उठेगी वह केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार की जड़ों की भी हिला कर रख देगी। उन्होंने कहा कि किशनगंज जिला सारे क्षेत्रों में खासकर शिक्षा के क्षेत्र में अत्यंत पिछड़ा है एंव इस पिछड़ेपन का एक मात्र उपाय यहां शिक्षा को बढावा देना एंव एएमयू शाखा को बाजाब्ता स्थापित करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button