औरंगाबाद : बारूण थाना मे आयोजित हुआ शांति सह निगरानी समिति की महत्वपूर्ण बैठक..

बारूण/मयंक कुमार, औरंगाबाद बारूण प्रखंड स्थित बारूण थाना में रविवार को शांति सह निगरानी समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजय कुमार ने की।शांति सह निगरानी समिति के औरंगाबाद के जिलाध्यक्ष वैध कामेश्वर ने कहा की यह समिति डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के द्वारा 1997 ई. मे जनहित के लिए स्थापना किया गया था।प्रशासन एवं जनता के बीच की दूरी कम हो और मैत्री भाव बढ़े यही उद्देश्य इस समिति का है।थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने संबोधन के क्रम में कहा कि वर्तमान समय में शांति स्थापना में पुलिस और पब्लिक में बढ़ी हुई दूरी को जितना हो सके उसको कम करना है।इसी माह के 31 दिसंबर को औरंगाबाद नगर भवन मे डीजीपी साहब के कार्यक्रम मे विशेष चर्चा होगी।कहा कि शांति सह निगरानी समिति में प्रत्येक गांव से लगभग 25 सदस्य बनाए जाएंगे और सबको प्रशिक्षण दिया जाएगा।ताकि छोटे विवाद को गांव में निपटा दिया जाए।जुड़ने के लिए एक ब्यक्ति को दो फोटो एवं आधार कौपी को थाने पर जमा करना होगा।शांति सद्भावना के साथ जीवन यापन करें, किसी भी अधुरी ज्ञान व अफवाह के चक्कर मे न फंसे।क्षेत्र मे शांति बने रहे इसके लिए आप सब भी प्रशासन को सहयोग करे पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।इस मौके पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हजारी सिंह, मुस्ताक अहमद कादरी, राजद जिला महासचिव डा. चंदन कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिल टाइगर, जदयू प्रवक्ता रंजीत कुमार सिंह, पंचायत समिति सरोज यादव, पारस चौधरी, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष सतीश सिंह, सुहेल खान गुड्डू, ओमप्रकाश गुप्ता के साथ कई लोग मौजूद रहे।