अपराधठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : सीएसपी संचालक की हत्या के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन, बेलवा-रामगंज मुख्य मार्ग किया जाम

SDPO ने कहा-48 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी होगा गिरफ्तार

किशनगंज, 31 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के पोठिया प्रखंड के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के शिवगंज के समीप बैंक ऑफ बड़ोदा के सीएसपी संचालक की अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी है। इधर, सीएसपी संचालक की हत्या को लेकर आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने शुक्रवार को बेलवा-रामगंज मुख्य सड़क को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। साथ ही अपराधियों को पकड़ने को लेकर इंसाफ की मांग की है। मृतक के भाई फिरोज अंसारी और पत्नी रूबी बेगम ने बिना किसी का नाम बताए कहा कि मृतक का 3-4 लोगों से विवाद था। स्वजनो ने कहा कि मेरे भाई की हत्या दुश्मनी से की गई है। इधर, घटना स्थल पर पुलिस की जांच तेज हो गई है। शीतलपुर पंचायत के गोबिंदपुर गांव के सीएसपी संचालक साहेब अंसारी की हत्या की जांच में पूर्णिया से एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। घटनास्थल पर गिरे खून, मिट्टी के सैंपल, मृतक का काले रंग का बैग, बैग के अंदर लैपटॉप, फिंगर प्रिंट डिवाइस, कुछ नगद रुपए, कलम, मृतक के ब्लैक रंग के बाइक पर लगी खून, घटनास्थल से बरामद चाकू सहित अन्य साक्ष्यों को कलेक्ट किया गया है। इधर, आक्रोशित ग्रामीण को शांत करवाने को लेकर एसडीपीओ मंगलेश कुमार, पोठिया थानाध्यक्ष निशाकान्त कुमार, अर्राबाड़ी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार और पहारकट्टा थानाध्यक्ष चंदन कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों और मृतक के स्वजनों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द सभी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे। आश्वासन मिलने पर स्वजनों ने तकरीबन 5 घंटे से लगे सड़क जाम को दोपहर तक खोल कर मृतक के शव को घर ले गए और अंतिम संस्कार किया है। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ मंगलेश कुमार ने मामले में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि एफएसएल की टीम को बुलाकर घटना स्थल से साक्ष्यों को एकत्रित कर तकीनीकी अनुसंधान शुरू कर दी गयी है। साथ ही संदेह के आधार पर एक व्यक्ति से पूछताछ भी कर रहे है, सीडीआर भी निकाली जा रही है। 48 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी को पुलिस की ओर से गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button