अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : विगत छह वर्षो से फिरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

किशनगंज, 22 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, महिला थाना काण्ड संख्या-49/17 दिनांक-30.12.2017 धारा 376 भा०द०वि० के गैर जमानतीय वारंटी के अभियुक्त विगत छह वर्षों से फिरार चल रहे थे, जिसकी गिरफ्तारी हेतु किशनगंज पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में 13 मई को थानाध्यक्ष, गलगलिया द्वारा आसूचना संकलन करते हुए उक्त अभियुक्त के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। तत्पश्चात् अभियुक्त को किशनगंज से गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष, महिला थाना को सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम में गलगलिया थानाध्यक्ष खुश्बु कुमारी, महिला थानाध्यक्ष विनिता कुमारी, सहित सशस्त्र बल शामिल थे।