ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

श्री अमित कुमार, भा. प्र. से. निर्वाची पदाधिकारी, 22 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र सह जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा जिले में शांतिपूर्ण तरीके से विधान परिषद निर्वाचन के मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने पर खुशी जाहिर की गई है।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –22 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र मधुबनी के सभी 21 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए।
आज के मतदान के लिए 3144 पुरुष मतदाताओं में से 3127 एवं 3251 महिला मतदाताओं में से 3226 मतदाताओं के द्वारा अपने मतों का प्रयोग किया गया है। इस प्रकार कुल 6395 मतदाताओं में से 6353 मतदाताओं ने अपने मतों का इस्तेमाल किया।

बताते चलें कि जिले के 21 मतदान केंद्रों में से मधवापुर, बासोपट्टी, लदनिया, बाबूबरही, खुटौना एवं लखनौर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बने मतदान केंद्रों में शत प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया है।

वहीं हरलाखी में 99.68%,
बेनीपट्टी में 98.59%,
बिस्फी में 97.79%
वॉटसन उच्च विद्यालय में 98.70%
पंडौल में 99.54%
राजनगर में 98.37%
कलुआही में 99.48%
खजौली में 99.55%
जयनगर में 99.25%
लौकही में 99.33%
अंधराठाढी में 98.93%
झंझारपुर में 99.66%
घोघरडीहा में 99.64%
एवं मधेपुर में 99.74% मतदाताओं द्वारा अपने मतों का प्रयोग किया गया है।

संकलित की गई सूचना के आधार पर कुल 99.46% पुरुष मतदाताओं ने तथा 99.23% महिला मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया है। तदनुसार मतदान की कुल प्रतिशत 99.34% रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button