ठाकुरगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ठाकुरगंज : पौआखाली और जियापोखर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन
दिपावली, काली पूजा और छठ के लिए तैयारियों पर चर्चा की गई
किशनगंज, 26 अक्टूबर (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली और जियापोखर थाना परिसर में आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में दिपावली, काली पूजा और छठ के लिए तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक का आयोजन थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में थाना पुलिस और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। उन्होंने त्यौहारों के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया। इस बैठक का उद्देश्य त्यौहारों के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखना है। इस बैठक में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन, सुधीर यादव, मो. नूर आलम सरपंच आनंद कुमार गणेश, राजेश कुमार दास, प्रदीप कुमार सिन्हा, अबूजर गफ्फारी, सहित अन्य गणमान्य लोग मौके पर उपस्थित रहे।