किशनगंज : यातायात विभाग एवं पुलिस विभाग ने गांधी चौक व पश्चिमपाली में नुक्कड़ सभा का किया आयोजन
ओरियंटल पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह बताया गया की असावधानी से बड़ी दुर्घटना हो सकती है
किशनगंज, 26 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात थाना की पुलिस के द्वारा शनिवार को गांधी चौक व पश्चिमपाली में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। नुक्कड़ सभा मे लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में बताया गया। जिसमें मौके पर ओरियंटल पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह बताया गया की असावधानी से बड़ी दुर्घटना हो सकती है। यातायात जागरूकता का संदेश देने के लिए नुक्कड़ नाटक का तरीका अपनाया गया। मौके पर ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाए। प्रशिक्षु डीएसपी अदिति सिन्हा ने कहा कि घर वाले आपके बेसब्री से आपके लौटने का इंतजार करते हैं। इसलिए वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। ट्रैफिक थानाध्यक्ष धन प्रसाद ने भी लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में बताया।अभियान में ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी अदिति सिन्हा, यातायात थानाध्यक्ष धन प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक राकेश मिश्रा आदि मौजूद थे।