इमादपुर थाना में सरस्वती पुजा व शब्बे बरात को लेकर शातिं समिति की बैठक समपन्न।..
![](https://kewalsachlive.in/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240211-WA0002-780x451.jpg)
गुड्डू कुमार सिंह:-आरा।इमादपुर थाना परिसर में शनिवार को सरस्वती पूजा व शब्बे बरात को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ने की। बैठक में इमादपुर थाना क्षेत्र के दोनो सामुदाय जनप्रतिनिधि व पूजा लाइसेंसधारी शामिल हुए। थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से सरस्वती पूजा व शब्बे बरात शांति पूर्वक मनाने कि अपील की। बताया गया कि सरस्वती पूजा के लिए सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना आवश्यक है। सभी लोग निर्धारित तिथि के पूर्व अपना लाइसेंस बनवा लें। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया कि पूजा व विसर्जन जुलूस में डीजे नहीं बजेगा। जुलूस में कोई धारदार हथियार नहीं रखेंगे। इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। डीजे को जब्त कर डीजे मालिक और पूजा लाइसेंसधारी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा कि पूजा में शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा का दायित्व देते हुए पूजा तथा विसर्जन जुलूस पर नजर रखने को कहा गया। कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना तत्काल थाना को देने को कहा गया।
मौके पर एएसआइ सुरेन्द्र राय शिव बिहारी राम ,संतोष पाण्डेय कृष्णा सिंह ,मदन राम ,अजय कुमार वीरकुअर सिंह ,धनंजय मऊआर जय मंगल राम सहित दर्जनों ग्रामीण व प्रतिनिधि मौजूद थे