पनाश 24 : लाइव संगीत प्रदर्शनों और रैंप वाक में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा, हुए सम्मानित
एक्सआइएसएस रांची के वार्षिक उत्सव का हुआ समापन
रांची : जेवियर इंस्टीट्यूट आफ सोशल सर्विस (XISS Ranchi) रांची का दो दिवसीय वार्षिक उत्सव पनाश 2024 का समापन हो गया। सुर संग्राम कार्यक्रम के दौरान लाइव संगीत प्रदर्शनों से लेकर रैंप वाक तक संस्थान ने सफलतापूर्वक वार्षिकोत्सव का आयोजन किया। फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में अल्पना केरकेट्टा और वंदना रानी इंडवार ने पहला स्थान प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर एमिटी युनिवर्सिटी से तन्वी झा और निलेश निलय रहे। तीसरे स्थान पर नंदिनी प्रकाश और प्रयाग संदील रहे। कुकिंग विदाउट फायर की प्रतियोगिता को संत जेवियर्स कालेज की टेस्ट टाइटंस टीम ने जीता जबकि दूसरे स्थान पर संत जेवियर्स कालेज से स्टेलर चीफ टीम रही। तीसरे स्थान पर एक्सआइएसएस से हेल्थी मील्स टीम रही। ओपन माइक प्रतियोगिता में एक्सआइएसएस से बिप्लव कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि दूसरे स्थान पर एक्सआइएसएस की मेहा वर्मा रही। तीसरे स्थान पर सेंट्रल युनिवर्सिटी आफ झारखंड की शांभवी रही। फैशन शो कार्यक्रम में पारंपरिक संस्कृति को आधुनिक फैशन के साथ मिश्रित किया गया था। विजयी टीम हाउस आफ स्टाइल के सदस्य चंदन कुमार बारा, हर्षा प्रिया पाल, साक्षी सिंह, मीत गुप्ता, मनीष कुमार गौतम, रोहन पांडेय, सौरभ चौहान, सुरभि, तहसीन खान और प्रार्थना दास रहे।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता में एक्सआइएसएस से अंकित प्रणय तिर्की ने पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर आकाश कुमार और तीसरे स्थान पर प्रेरणा जायसवाल रही। रील प्रतियोगिता में ऋितिक कुंडू पहले स्थान पर जबकि शनोज सूरज दूसरे स्थान पर और अनमोल लकड़ा तीसरे स्थान पर रहे। व्यावसायिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में एक्सआइएसएस की यूनिटम टीम ने पहला स्थान, बिटबिज ने दूसरा व बीआइटी की एडवांस टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नृत्य प्रतियोगिता के सोलो चैंपियन के रूप में संत जेवियर्स कालेज के शशांक, दूसरे स्थान पर सबीना लकड़ा रही। समूह नृत्य श्रेणी में प्रथम सम्मान एमिटी युनिवर्सिटी को मिला जबकि संत जेवियर्स कालेज से ग्रूवर्स टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
आरजे राशी ने बटोरी तालियां :
आरजे राशी ने बैटल आफ बैंड्स का आयोजन किया। इस दौरान दर्शकों तालियां बजाकर उत्साहवर्द्धन किया। इस प्रतियोगिता के विजेता रांची युनिवर्सिटी के फोर लीफ क्लोवर और बीआइटी की टीम ध्वनि रही। पनाश के अंतिम दिन कई आयोजन हुए। जिसमें कलाकृति, नुक्कड़ नाटक, बेच सको तो बेचो और सुर संग्राम शामिल रहे। रैंप वाक कार्यक्रम को फेमिना मिस इंडिया झारखंड 2022 रिया तिर्की, अतुल गेरा, रचना तिवारी और ख्याति मुंजाल द्वारा जज किया गया। जिसमें मिस पनाश और मिस्टर पनाश का खिताब पहनाया गया। इसके अलावे इंडियन आइडल फेम शगुन पाठक द्वारा भी कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इंडियन आइडल फेम शगुन पाठक के कार्यक्रम ने सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया। पनाश का समापन डीजे आकाश मक्कर के गानों से हुआ।